स्पोर्ट्स डेस्क- मौजूदा समय में कोरोना काल चल रहा है, कोरोना वायरस का कहर हर ओर जारी है, हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और लॉक डाउन का तीसरा फेज भी चल रहा है, और चौथे फेज की भी तैयारी है। लेकिन जब ये कहा गया है कि लॉकडाउन का चौथा फेज अपने बदले स्वरूप में होगा, तो फिर उसे लेकर कयासों का बाजार भी गर्म होने लगा है, ऐसे में क्रिकेटर्स के अभ्यास को लेकर भी खबरें आने लगी हैं, क्योंकि लॉकडाउन के बाद से सभी स्पोर्ट्स खिलाड़ी भी अपने अपने घरों पर ही हैं, और जो भी वो अपने घर के अंदर ट्रेनिंग कर सकते हैं वही कर रहे हैं, इसके अलावा उनकी आउटडोर ट्रेनिंग भी बंद पड़ी है। इनडोर ट्रेनिंग ही कर पा रहे हैं।

 

ऐसे में अभी हाल ही में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने खेल फिर से शुरू करने के खाके को लेकर कहा है कि अगर चौथे फेज के लॉकडाउन में पाबंदियों में कुछ ढील दी गई तो टॉप के क्रिकेटर  18 मई के बाद से कौशल आधारित आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। अरुण  कुमार धूमल ने कहा कि बीसीसीआई विकल्पों पर विचार कर रहा है, कि खिलाड़ी कैसे अपनी कौशल आधारित आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकें, लेकिन इसके लिए केंन्द्र सरकार से अनुकूल दिशा निर्देश मिलने जरूरी हैं, विस्तार से पूंछे जाने पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यात्रा नहीं कर सकते इसलिए हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। कि क्या वो अपने घरों के पास ही मैदान में नेट सेशन शुरू कर सकते हैं, धूमल ने आगे कहा कि हमने लॉकडाउन के बाद के फेज के लिए हमने खिलाडियों के लिए प्लान तैयार कर रखा है।

 

उम्मीद है कि अगर खिलाड़ी स्थानीय मैदानों पर भी ट्रेनिंग शुरू करते हैं तो बल्लेबाज के लिए नेट सेशन में खिलाड़ी और तीन नेट गेंदबाज शामिल हो सकते हैं, फिलहाल सभी भारतीय खिलाड़ी अपना फिटनेस ड्रिल कर रहे हैं। जो उनके लिए उनके ट्रेनर निक वेब ने तैयार किया है। मौजूदा टीम इंडिया में सिर्फ मोहम्मद शमी दौड़ने का अभ्यास कर पा रहे हैं, क्योंकि वो अपने गांव में हैं और उनके पास खुद का मैदान है लेकिन अधिकतर खिलाड़ी बड़े शहरों में हैं ऐसे में जगह की कमी होने पर सिर्फ जिम में ही खुद को फिट रख पा रहे हैं।