शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में हुईं बाघों की मौत मामले में शिकार की आशंका जताई जा रही है। इसी कड़ी में बांधवगढ़ में बाघों की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है। बांधवगढ़ पार्क में पिछले 3 साल में 34 और सामान्य वन मंडल में 9 बाघ की मौत की जांच होगी। मौत के पीछे विदेशी फंडिंग की अब पुलिस से जांच करवाई जाएगी। जांच में बांधवगढ़ में विदेशी फंडिंग और ट्रांजेक्शन की बातें सामने आई है।

सरपंच, सचिव और उपसरपंच पर FIR दर्ज: 12 लाख की वसूली और सचिव सस्पेंड, जानिए क्या है मामला

टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर पीके वर्मा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखेंगे। विदेशी फंडिंग का पता लगाने के लिए अब पुलिस को पत्र लिखा जाएगा। प्रबंधन अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के अकाउंट को भी पुलिस जांच में शामिल करने की मांग करेगा। जांच में सामने आया है कि बाघों की मौत मामले को बांधवगढ़ प्रबंधन ने आपसी संघर्ष बताकार मामले को रफादफा किया गया है। वन मुख्यालय की बाघों की मौत के मामले में रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रबंधन के सारे दावों की पोल खुल गई है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारः उमा भारती का तंज- कांग्रेस और विपक्ष चुप क्यों ? बोलीं- मोदी की सीटें कम होने पर उत्सव मनाने वाले बांग्लादेश से सबक सीखें

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m