देहरादून. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा राज्य के तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक देहरादून और टिहरी के साथ ही बागेश्वर जिले में शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है.

इन तीन जिलों में यलो अलर्ट के साथ ही लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसमें लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें : ACCIDENT : CG से देवघर जा रहे कांवड़ियों का कौशाम्बी में एक्सीडेंट, 3 की मौत, 18 गंभीर रूप सेघायल

विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय जनपदों में कुमाऊं में चंपावत, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा और चमोली में तेज बारिश हो सकती है. इधर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी मध्यम बारिश की संभावना है. इन संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ेगी. क्योंकि हल्की बारिश से भी इन क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना रहती है.