Bihar Weather: बिहार के सीमांचल के जिलों में रहने वाले लोगों को आज विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. पूर्णिया, कटिहार समेत उत्तर पूर्वी बिहार के सभी 7 जिलों में आज 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही मध्यम स्तर की बारिश, मेघगर्जन और ठनका गिरने की भी अधिक संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर पूर्वी भाग के इन 7 जिलों के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. इसीलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सिर्फ इन जिलों में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में कड़ी चेतावनी जारी की गई है.

ऑरेंज अलर्ट जारी 

आज यानी 5 मई को पूरे बिहार में बारिश, मेघगर्जन और व्रजपात की संभावना बनी हुई है. इस दौरान तेज आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है. विशेष रूप से उत्तर पूर्व बिहार के जिले जैसे सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में झमाझम बारिश, मेघगर्जन और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. इस दौरान जोरदार आंधी चलेगी. इसकी रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा रहेगी. इन 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से ही इसका असर देखने को मिल रहा है.

आज का मौसम 

इसके अलावा पटना सहित सभी 31 किलों का मौसम भी बारिश वाला बना रहेगा. सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. आंशिक बादल छाए रहेंगे और धूप भी देखने को मिलेगी. जिले के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज कांग्रेस के महासचिव सह सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज राजद प्रवक्ता का होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें