लखनऊ. कैराना से सपा सांसद इकरा हसन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी वजह से अब वे चर्चा में आ गई हैं. इकरा हसन के वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से उनके पास आम की टोकरी भेजी गई है. हालांकि, सांसद ने इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है. इतना ही वायरल पोस्ट में और भी कई सासंदों के नाम थे.
वहीं वायरल पोस्ट को लेकर इकारा हसन का बयान सामने आया है. इस मामले में उनका कहना है कि इंटरनेट पर झूठ फैलाया जा रहा है. ये बात गलत है. उनका कहना है कि विपक्ष के लोग ये काम कर रहे हैं. फर्जी खबर वायरल करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम इंटरनेट पर एक न्यूज पेपर की कटिंग वायरल हुई थी. पेपर में छपा था कि समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन समेत कई विपक्षी सांसदों को पाकिस्तान उच्चायोग ने आम की टोकरियां भेजी है. पोस्ट वायरल होने के बाद सांसद इकरा हसन के भाई कैराना विधायक नाहिद हसन ने इस पर संज्ञान लिया. विधायक ने इस पोस्ट को फर्जी करार देते हुए कहा कि जिसने भी ये किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक