लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिला के ग्राम निपानी स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा मे ग्रामीणों के बैंक खाते से गबन का मामला अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इसके बाद जिले के डौंडी विकास खंड के ग्राम भैसबोड़ स्थित पोस्ट ऑफिस में ग्रामीणों की राशि को गबन करने का मामला सामने आया है. यहां पोस्ट ऑफिस में लम्बे समय से ग्रामीणों के खाते से कर्मचारी द्वारा राशि गबन किया जा रहा था. जिसका खुलासा पिछले दिनों हुआ. तब ग्रामीणों ने कलेक्टर से भी इस मामले की शिकायत की.उसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया.
हालांकि, अभी कितने खाताधारकों से कितनी राशि का गबन किया गया है, यह बात स्पष्ट नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि सौ से भी अधिक खाता धारक हैं, जिनके खाते से 21 लाख की राशि का गबन किया गया है. ग्रामीणों की माने तो पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने पर खाता मे एन्ट्री करते थे, लेकिन राशि को जमा नहीं करते थे. ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत की गई है. जहां विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के खाते को जांच के ले लिए गए हैं. लेकिन इस दिशा मे अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है.
मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले मे दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए राशि वापस करने की मांग की गई है. ग्रामीणों ने महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को भी इस बात से अवगत कराया है. वहीं मंत्री ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराने की बात कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें