दिल्ली। रेलवे के इतिहास में पहली बार सीईओ का पद बनाया गया है। इस पद पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव को तैनात किया गया है।
वीके यादव रेलवे बोर्ड के चेयरमैन होने के साथ साथ सीईओ की भी जिम्मेदारी निभाएंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने इस नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका है जब रेलवे में सीईओ का पद बनाया गया है। यादव इस पद पर काम करनेवाले पहले व्यक्ति होंगे।
वीके यादव को जहां रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और सीईओ बनाया गया है वहीं प्रदीप कुमार को इन्फ्रास्ट्रक्चर, पीसी शर्मा को ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक, पीएस मिश्रा को ऑपरेशंस एंड बिजनेस डेवलपमेंट और मंजुला रंगराजन को फाइनेंस की जिम्मेदारी देते हुए रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के अनुसार इसके तहत रेलवे बोर्ड में तीन पदों को समाप्त कर दिया गया है। ये पद हैं सदस्य, स्टाफ, सदस्य, इंजीनियरिंग और सदस्य, सामग्री प्रबंधन।