दिल्ली. इस दौर में एक ठीकठाक नौकरी की ख्वाहिश हर इंसान करता है. नौकरी सबको चाहिए लेकिन अगर नौकरी ऐसी हो जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सके तो फिर कहना ही क्या. लोग मंत्री बनने का सपना देखते हैं लेकिन अगर मंत्री की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली हो तो हर कोई अप्लाई करना चाहेगा.

इराक में इन दिनों देश को पटरी पर लाने की कोशिशों में सरकार जुटी है. देश के उप राष्ट्रपति अदेल अब्दुल महदी ने अब देश के प्रधानमंत्री का पद संभाल लिया है. पीएम बनते ही महदी अपनी कैबिनेट बनाने में जुट गए हैं. उन्होंने योग्य लोगों को मंत्री बनाने की योजना बनाई है. इसके लिए उन्होंने पूरे देश से लोगों के आवेदन मंगाए हैं.

इसके पीछे महदी का मानना है कि वो इस तरीके से देश के बेहतर लोगों को देश की बेहतरी के लिए काम करने का मौका देना चाहते हैं. इराक के कैबिनेट मंत्री बनने के लिए शर्त इतनी है कि आवेदनकर्ता इराक का नागरिक हो, नौकरी करने का अनुभव उसे रहा हो और मंत्री पद को संभालने में सक्षम हो. अगर देश के किसी नागरिक में ये योग्यता हैं तो वो अपना बायोडाटा सीधे प्रधानमंत्री के पास भेज सकता है. इस बारे में बकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री महदी उन नेताओं में माने जाते हैं जो देश में बेहद लोकप्रिय हैं. जिसकी वजह से उन पर चरमपंथी दो बार हमले भी कर चुके हैं. तो, अगर आप भी इनमें से योग्यताएं पूरा करते हैं तो मंत्री पद आपका हो सकता है.