Post Office Saving Scheme: हर व्यक्ति सेविंग कर अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहता है. लोगों के इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग कई सेविंग स्कीम चला रहा है, जिसमें लोगों को काफी फायदा भी हो रहा है. इनमें से कई ऐसी स्कीम है जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इन्हीं स्कीमों में से एक है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. यह छोटे से लेकर बड़े निवेशकों तक के लिए है. इस स्कीम के तरह पोस्ट ऑफिस बढ़िया रिटर्न दे रहा है और निवशकों इन्वेस्टमेंट पर जबरदस्त मुनाफा भी मिल रहा है. यह पोस्ट ऑफिस की ये सबसे फायदेमंद और रिटर्न देने वाले स्कीम्स में से एक है.

भारतीय डाक विभाग की यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें निवेशक का पैसा एक निश्चित समय बाद दोगुना हो जाता है. इस स्कीम (Kisan Vikas Patra) में निवेश को 7 फीसदी से ज्यादा की दर ब्याज मिल रहा है. इसमें राशि 9 साल 7 महीने यानी 115 महीने में निवेश डबल हो जाता है.

दरअसल, इस स्कीम में इनवेस्टमेंट पर कंपाउंड इंटरेस्ट के हिसाब से ब्याज कैलकुलेट किया जाता है. इस योजना में अगर आप 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो यह एक निश्चित समय के बाद 10 लाख रुपये हो जाता है.

इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 रुपये है जबकि अधिकतम सीमा तय नहीं है. किसान विकास पत्र में आप अपनी क्षमता के मुताबिक 1000 रुपये से ऊपर कुछ भी निवेश कर सकते है.

कोई भी भारतीय किसान विकास पत्र योजना में निवेश कर सकता है. इसके तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चों का खाता माता-पिता खुलवा सकते हैं और वो माता-पिता में से कोई भी व्यक्ति नॉमिनी हो सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें