Post Office Scheme: निवेश करना एक समझदारी भरा फैसला माना जाता है. बुरे वक्त में हमारा निवेश किया हुआ पैसा ही बचत का काम करता है. हालांकि, निवेश को लेकर हर दूसरा व्यक्ति दुविधा में रहता है. हर दूसरा व्यक्ति चाहता है कि उसका निवेश सुरक्षित रहे. इतना ही नहीं, अगर आपको सुरक्षित निवेश के साथ दोगुनी मैच्योरिटी मिलती है तो यह सोने पर सुहागा जैसा है. अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. हम पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको ये दोनों फायदे मिलते हैं.
डाकघर किसान विकास पत्र योजना
निवेश के लिए आप पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना को चुन सकते हैं. यह योजना भारत सरकार की एकमुश्त निवेश योजना है. यानी स्कीम में सिर्फ एक बार ही निवेश की जरूरत होती है.
पोस्ट स्कीम की इस स्कीम में निवेश की शर्त
अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
स्कीम में आपको सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा मिलती है.
अगर उम्र 18 साल से कम है तो माता-पिता के साथ खाता खुलवाया जा सकता है.
यह योजना एचयूएफ या एनआरआई को छोड़कर सभी के लिए उपलब्ध है.
योजना में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के प्रमाण पत्र हैं.
मैच्योरिटी पर दोगुना रिटर्न कैसे पाएं?
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना के तहत अब ब्याज दर घटाकर 7.5 फीसदी कर दी गई है. स्कीम में निवेश करने से आपका पैसा 9 साल और 7 महीने में दोगुना हो जाता है. स्कीम में 2 लाख रुपये निवेश करने पर 115 महीने में दोगुनी रकम यानी 4 लाख रुपये मिलते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें