इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट से सियासी बवाल मच गया है। पोस्ट पर बवाल मचने के बाद उसे हटा दिया गया किंतु स्क्रीन शॉट अब भी वायरल हो रहा है। वहीं विधायक ने संबंधित के खिलाफ पुलिस में शिकायत और मामले को कोर्ट ले जाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार जिले के सिवनी मालवा विधानसभा के बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अर्जुन पटेल नामक व्यक्ति के आईडी से एक पोस्ट डाली गई है। जिसमें विधायक पर गंभीर आरोप लगाए गए है। हालांकि पोस्ट डालने के कुछ समय बाद उसे हटा भी दी गई, परन्तु तब तक पोस्ट के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पोस्ट में विधायक प्रेमशंकर वर्मा की फोटो के साथ लिखा गया है की “ये हमारे विधायक हे, इतने गऊ हे, आज कल सिवनी बानापुरा में 2 से 5 करोड़ की संपत्ति खरीदने के इच्छुक है, और 5 साल पहले डिफाल्टर थे, हर विभाग से मात्र 5 परसेंट, बाकी आप समझदार हो, इनको इतना ही मिलता है, अब तो इच्छा होती है,, राधे राधे, जय किसान।
वहीं पोस्ट को लेकर विधायक प्रेमशंकर का कहना है कि जिसने भी ये पोस्ट डाली है मैं उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कोर्ट में जाऊंगा। वो इस बात का प्रमाण दे जो उन्होंने लिखा है। कोई एक भी उदहारण कोई दे दें जिसमें मैंने किसी से 5 रुपये रिश्वत के रूप में लिए हो। कितने ट्रांसफर हुए, कोई एक भी व्यक्ति बोल दें कि मैंने किसी से भी पैसे लिए। जिस व्यक्ति ने पोस्ट डाली है उसने मुझसे माफी मांगी कि मुझसे गलती हो गई है। पर इसके बाद भी मै उसे छोडूंगा नहीं। ये क्षमा के लायक अपराध नहीं है कि किसी के भी खिलाफ ऐसी पोस्ट डाली जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक