वाराणसी: डाक विभाग मां शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि में खास अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू किए गए सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियों को जोड़ने के लिए शारदीय नवरात्रि में डाक विभाग ‘समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज’ अभियान चलाएगा।

चलेगा विशेष अभियान

समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज अभियान के तहत हर घर पहुंच बेटियों का खाता खुलवाकर डाक विभाग इस नवरात्रि में बेटियों को सशक्त बनाएगा। डाक विभाग के अनुसार नवरात्रि में वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया जिले में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। विशेष अभियान चलाकर एक लाख कन्या समृद्धि खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

जानिए ब्याज दर

बता दें कि अब वाराणसी परिक्षेत्र सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल तक कि बेटियों का मात्र 250 रुपये में खाता खुलवाया जा सकता है। जिस पर 8 प्रतिशत प्रति साल ब्याज मिलता हैं। यह ब्याज दर किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। इसमें आयकर की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट का भी प्रावधान है। वाराणसी के डाकघरों में 3.1 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए हैं।