रायपुर. राजधानी रायपुर में विश्व डाक सप्ताह पर भारतीय डाक विभाग के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस में डाक विभाग की उपलब्धियां बताई गई. साथ ही डाक विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं का जानकारी दी गई. इसके अलावा नई सेवाओं के संबंध में भी चर्चा की गई. हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस को तौर पर मनाया जाता है.
दरअसल “एक विश्व एक डाक प्रणाली” की अवधारणा को साकार करने के लिए 9 अक्टूबर 1874 को विश्व डाक संघ की स्थापना की गई, ताकि विश्व भर में एक समान डाक व्यव्यस्था लागू हो सके. हमारा डाक विभाग देश के सबसे पुराने संगठनों में से है जो देश की सामाजिक और आर्थिक विकास में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. डाक विभाग ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी अपनी सेवाएं देता है.
वहीं डाक विभाग सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपनी सभी सेवाओं का आधुनिकीकरण कर रहा है. इस क्रम में बैंकिंग एवं पीएलआई के क्षेत्र में ऑनलाइन सेवाओं की शुरूआत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ परिमंडल के सभी 11 प्रमुख डाकघरों में 295 उपडाकघरों में कोर बैंकिंग की सुविधा दी जा रही है. वहीं इसी साल सितंबर में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया गया. जिसके तहत अब तक कुल 14453 खोले जा चुके हैं. पोस्ट पेमेंट बैंक में खोले जाने वाले खातों पर 4 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. इसके अलावा अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव, राजकिशोरनगर बिलासपुर में डाकघर पोसपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ किया जा चुका है. जांजगीर, कोरबा व रायगढ़ जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की योजना है. छोटे छोटे गांव तक आम लोगों को डाक विभाग की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 755 नए शाखा डाकघर भी खोले जा रहे हैं.