दिल्ली। कभी जोर शोर से अमेठी की जनता की सेवा करने का दावा करनेवाली अमेठी की सांसद और भाजपा नेता स्मृति ईरानी से उनके क्षेत्र की जनता बेहद खफा है।
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच लंबे अरसे से उनके क्षेत्र में ना आने पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। अब अमेठी में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है। अमेठी के कुछ इलाकों में सांसद स्मृति ईरानी को लापता बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें सवाल लिखकर पूछा गया है कि सांसद जी अब क्या अमेठी सिर्फ लोगों की लाश को कंधा देने के लिए आएंगी।
अमेठी में उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई जब जिले के जामो व शाहगढ़ ब्लॉक में बिजली के खंभों पर लापता सांसद से सवाल शीर्षक के पोस्टर चिपके दिखे। पुलिस ने जानकारी होते ही पोस्टर को हटवा दिया लेकिन तब तक जिले का राजनीतिक तापमान बढ़ चुका था। पोस्टर में बेहद तल्ख अंदाज में ईरानी से सवाल पूछे गए थे और कोरोना महामारी पर क्षेत्र के लोगों को नजरअंदाज करने और ट्विटर पर उनके बयानों को लेकर निशाना भी साधा गया।