कुंदन कुमार/पटना। नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार की राजनीति फिर गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव को लापता बताया, जिसके बाद सियासी घमासान तेज हो गया। पोस्टर के जरिए बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यदि लालू प्रसाद यादव की संपत्ति की जांच को लेकर कोई आवेदन आता है, तो सरकार जांच कराने से पीछे नहीं हटेगी।

बीजेपी के पोस्टर में क्या है?

बीजेपी के पोस्टर में तेजस्वी यादव की फोटो के ठीक ऊपर बीता साल, जारी है तलाश लिखा है। तस्वीर के नीचे तेजस्वी यादव का ब्योरा दिया गया है। इसमें लिखा है, नाम- तेजस्वी यादव, उम्र- 36 साल, पहचान- चारा घोटाले के दोषी लालू के छोटे पुत्र। सबसे नीचे चिट्ठी न कोई संदेश, न जाने कौन सा देश, कहां तुम चले गए लिख है।

RJD का पलटवार, षड्यंत्र का आरोप

आरजेडी नेताओं ने पोस्टर को राजनीति से प्रेरित साज़िश करार दिया है। पार्टी नेता अरुण यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए नेता जानबूझकर लालू परिवार की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि लालू प्रसाद गरीबों के दिलों में बसते हैं और जनता हकीकत जानती है।

छुट्टी पर हैं तेजस्वी, जल्द लौटेंगे

आरजेडी नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ अवकाश पर हैं और 5–6 जनवरी तक लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी मैदान छोड़ने वाले नेता नहीं हैं, बल्कि उनकी वापसी की आहट से ही सत्ता पक्ष में घबराहट दिख रही है, इसलिए ऐसे पोस्टर जारी किए जा रहे हैं।