मुंबई. बॉलीवुड में कई फिल्ममेकर ऐसे हैं जिन्होंने सामाजिक मुद्दे पर कई फिल्में बनाई है. फिल्ममेकर अपने इन्हीं फिल्मों के जरिए जनता के सामने उन मुद्दों को लेकर आते हैं, जिस पर अक्सर लोग बात करने से हिचकिचाते हैं. ऐसे ही एक मुद्दे पर फिल्म Society बनाया गया है. अब जिसका पोस्टर लॉन्च किया गया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फिल्म ‘Society’ का पोस्टर लॉन्च किया है.
बता दें कि राज भवन में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल कोश्यारी ने कहा की ऐसी फिल्में बननी चाहिए, जो समाज का दर्पण हैं. इन दिनों पाश्चात्य संस्कृति पर ज्यादातर फिल्मे बनती है जबकि भारतीय संस्कृति और समाज के अनछुए पहलुओं पर लगातार फिल्में बनाने की ज़रूरत है. क्योकि आज के युवा परंपराओं से कट रहे हैं, इसलिए फ़िल्ममेकर्स की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे इस बात का ख्याल रखे और युवाओ को संस्कृति से जोड़े रखे इस तरह की कहानियों पर जोर दें.
इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : अफसाना खान ने किया खुलासा, अपनी शादी छोड़कर शो में आईं सिंगर, एंट्री से पहले आया था पैनिक अटैक …
पूरी टीम को दी बधाई
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पूरी टीम को फिल्म ‘Society’ के लिए बधाई दी और उत्साहवर्द्धन किया. इस मौक़े पर फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश मोहंती, फिल्म के राइटर और डायरेक्टर धीरज सार्थक के अलावा फिल्म के अभिनेता IRS डिप्टी कमीशनर अन्वेष और अभिनेत्री सपना मौजूद रहे. एसआर इंटरप्राइजर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का संगीत अन्वेष ने ही दिया है.
राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांच्या हस्ते सामाजिक समस्यांवर आधारित 'सोसायटी' या चित्रपटाच्या पोस्टरचे राजभवन येथे अनावरण झाले. यावेळी दिग्दर्शक व पत्रकार धीरज सार्थक, भारतीय महसूल सेवेतील उपायुक्त अन्वेष व इतर उपस्थित होते. pic.twitter.com/bCtJcgGXHS
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) October 4, 2021
ये होगी फिल्म की कहानी
यह एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म ‘सोसायटी’, समाज का एक ऐसा सच बयान करती है, जिस पर दरअसल हमारी नजर जाती तो है पर उसको एक फिल्म के रूप में ढालने की कोशिश बहुत कम होती है. फिल्म में दिखाया गया है कि समाज में रहने वाले लोगो की मानसिकता रातों रात नहीं बदलती. इसमें काफी वक्त लगता है. यह कहानी एक ऐसे शख़्स की है जो सोशियो-साइको-पैथ है. उसका सामान्य व्यक्तित्व एक ख़ास स्थिति में बदल जाता है और उसके बाद वो ख़तरनाक तरीके से व्यवहार करता है. फिल्म में एक ऐसी प्रेम कहानी है जो देखने वालों को झकझोर कर रख देगी.
Read more : 13th Round OF India-China Corps Commander Talks To Begin Next Week
सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म में डिप्टी कमिश्नर (IRS) अन्वेष न सिर्फ दमदार लीड रोल में है बल्कि साथ ही फिल्म में म्यूजिक भी दिया है. अन्वेष ब्यूरोक्रेसी के साथ -साथ क्रिएटिव फील्ड से जुड़े है. फिल्म को सीनियर जर्नलिस्ट धीरज सार्थक ने लिखा और डायरेक्ट किया है डायरेक्टर धीरज सार्थक अपनी फिल्मों के जरिये अक्सर समाजिक मुद्दों को उठाते है. वेबसीरीज में काम कर चुकी अभिनेत्री सपना पति भी फिल्म में नजर आएंगी, एसआर इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनी यह फ़िल्म जल्द रिलीज होगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक