शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। Madhya Pradesh छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी देखने को मिली है! दरअसल, पूर्व विधायक के जन्मदिन पर लगे पोस्टर को कुछ लोगों ने फाड़ दिया। फ्लेक्स बोर्ड को देखकर शहर में चर्चा का माहौल गरमा गया है। वहीं बीजेपी नेताओं व समर्थकों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पांढुर्णा में बीजेपी की गुटबाजी खुलकर सड़क पर आ गई है। जहां कुछ अज्ञात लोगों ने पूर्व विधायक मारोतराव खवसे के जन्मदिन पर लगाए गए पोस्टर फाड़ डाले। यह पोस्टर सीएमओ बंगले के पास लगे थे। वहीं फ्लेक्स पर लगे मारोतराव खवसे के नाम को भी फाड़ दिया गया है। दिनभर फटा फ्लेक्स बोर्ड को देखकर शहर में कई तरह की चर्चा चली, जिससे माहौल गरमाया हुआ है।

Amarwada by election: कमलनाथ ने कमलेश शाह पर किया कटाक्ष, कहा- कांग्रेस नहीं जनता के साथ की गद्दारी

वहीं इस घटना की जानकारी जब भाजपा नेताओं व पूर्व विधायक के समर्थकों को लगी तो उन्होंने इस कृत्य की घोर निंदा की। साथ ही उन्होंने अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से भाजपा के तीन गुटों में जमकर गुटबाजी देखी जा रही है।

‘इमरती देवी का पूरा रस निकाल दिया…’ पूर्व मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, समाज विशेष को लेकर भी की अभद्र टिप्पणी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m