मुंबई. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘सांड की आंख’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर शूटर दादियों के रूप में दिखाई दे रही हैं।
फिल्म की कहानी शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी और चंद्रो तोमर पर आधारित है। दोनों देवरानी और जेठानी हैं। फिल्म के पोस्टर पर लिखी लाइनें बहुत जबर्दस्त हैं। इस पर लिखा है कि तन बुड्ढा होता है मन बुड्ढा नहीं होता। दूसरे पोस्टर पर लिखा है कि दोनों अब तक करीब 700 मेडल जीत चुकी हैं।
रिलायंस इंटरटेन्मेंट, अनुराग कश्यप, निधि परमार और चॉक एंड चीज फिल्म के सहयोग से बन रही इस फिल्म में तापसी और भूमि का लुक काफी शानदार है। फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा है, ‘इन्होंने अपनी उम्र को चुनौती दी, हर रुकावट का सामना किया और नाम कमाया..।’ तो वहीं भूमि पेडनेकर ने लिखा है, ‘इनकी उम्र भले ही ज्यादा हो सकती है लेकिन इनका निशाना गोल्ड है…’। वहीं दूसरे पोस्टर पर तापसी ने लिखा है- इस दीवाली पटाखे नहीं गोलियां चलेंगी।