मुंबई. अपकमिंग फिल्म Pushpa का एक पोस्टर सामने आया है. इस फिल्म में Rashmika Mandanna और Allu Arjun एक साथ नजर आने वाले हैं. वहीं, अब फिल्म से रश्मिका का पहला लुक सामने आया है. इस फोटो में एक्ट्रेस का अंदाज देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस पोस्टर में रश्मिका तैयार होते दिख रही हैं. उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और उनके सामने गजरा रखा हुआ है.

बता दें कि फिल्म में Rashmika Mandanna (Srivalli) का किरदार निभा रही हैं. फिल्म पुष्पा को 2 पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. पहले पार्ट का नाम पुष्पा द राइज है जो साल 2021 में रिलीज होगी. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, हमारे निडर पुष्पा राज का दिल उसके प्यार के लिए पिघलता है. मिलिए रश्मिका से श्रीवली के रूप में. इसके साथ ही कुछ हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है.

इसे भी पढ़ें – मछलियों के बीच अंडरवाटर मेडिटेशन करते दिखी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, शेयर किया वीडियो …

पुष्पा आंध्र प्रदेश में रायलसीमा क्षेत्र की शेषचलम पहाड़ियों में लाल चंदन तस्करों के बारे में वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित एक कहानी है. सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा में अल्लू अर्जुन, चंदन तस्करी करने वाले स्मगलर का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम पुष्पा राज है.

https://www.instagram.com/p/CUZFBPvqHq5/

इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने कुछ दिनों पहले अनाउंसमेंट करते हुए कहा था कि फिल्म की जो स्टोरी लाइन है वो इतनी बड़ी है कि फिल्म को 2 पार्ट्स में रिलीज करना होगा. जो पुष्पा राज के इंट्रोडक्शन में हमें रिस्पॉन्स मिला वो शानदार था और अब हम उसे एक अलग लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं. हमारे पास बेस्ट स्टार्स, आर्टिस्ट्स और टेक्निशन्स हैं. हम आशा करते हैं कि ऑडियंस को थिएटर्स में फिल्म देखने में मजा आए. इसके साथ ही अल्लू अर्जुन और Rashmika Mandanna पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

IPL 2021 : एक ही समय पर होंगे दो मैच, 25 अक्टूबर को होगी दो नई टीमों की घोषणा …

मेकर्स ने ये भी अनाउंसमेंट की थी कि फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए उन्होंने 6 करोड़ खर्च किए थे. इसमें कई इंटरनेशनल स्टंटमेन शामिल थे और ये फिल्म के महत्वपूर्ण सीन्स में से एक है.

बॉलीवुड डेब्यू करेंगी रश्मिका

बता दें कि Rashmika Mandanna जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में रश्मिका के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में दिखाई देंगे. कुछ दिनों पहले ही रश्मिका ने फिल्म की शूटिंग खत्म की है. रश्मिका सेट से अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती थीं. वहीं, फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद रश्मिका ने कहा था कि वह इस फिल्म में काम करके काफी खुश हैं. इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपनी बाउंड्रीज को और एक्सपैंड किया है.