दिल्ली। इन दिनों तृणमूल कांग्रेस हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर है। ममता बनर्जी के जय श्री राम के नारे से चिढ़ को लेकर राजनीति गरम हो गई है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल मेंं सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दौरान सरकारी कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगने पर ममता बनर्जी का खफा होना अब राजनीति का मुद्दा बन गया है। अब यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। हिंदू सेना ने राजधानी दिल्ली स्थित तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर के बाहर जय श्रीराम लिखे पोस्टर लगा दिए, जिससे अब राजनीतिक दलों के बीच फिर से विवाद भड़क सकता है।
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टरों में लिखा है कि अगर भारत में रहना होगा तो जय श्रीराम कहना होगा। ये पोस्टर सेंट्रल दिल्ली स्थित साउथ एवेन्यू के तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं। हिंदू सेना ने इन पोस्टर को लगाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहाकि श्रीराम भारतीयों के पूर्वज हैं। अगर किसी व्यक्ति को उनका नाम लेने में दिक्कत है तो वह देश छोड़कर जा सकता है। अगर आपको भारत में रहना है तो जय श्रीराम का नारा लगाना ही पड़ेगा।