कुंदन कुमार/पटना. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एक बार फिर से पोस्टर वार खूब देखा जा रहा है. राजद कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर लगाकर यह दावा किया गया है कि वर्ष 2025 में तेजस्वी की सरकार बन रही है.

घोड़े पर सवार नजर आए तेजस्वी यादव

इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को घोड़े पर सवार होकर हाथ में लालटेन लिए हुए आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है. तो वही इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तस्वीर लगाई गई है, जो एक घोंघा पर सवार है और नीतीश कुमार की तस्वीर के पीछे कुर्सी बांधी गई है, जिसमें सीएम लिखा गया है. इस पोस्टर के जरिए राजद के कार्यकर्ताओं ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि, तेजस्वी यादव की जो सरकार बनेगी वह तेज तर्रार सरकार होगी और विकास के काम काफी तेजी में होंगे.

बिहार को चाहिए तेज तर्रार सरकार

राजद के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि, तेजस्वी यादव जब नीतीश कुमार के साथ 17 महीने तक सरकार में रहे थे, तो बहुत तेजी से बिहार में विकास के काम हुए था. युवाओं को रोजगार दिया गया था. वहीं, मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार 17 साल से धीरे-धीरे से काम कर रहे हैं.

एक तरफ जहां तेजस्वी यादव तेज तर्रार नेता के रूप में बिहार को आगे बढ़ने का काम करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार धीरे-धीरे ही काम कर रहे हैं. बिहार की जनता को ऐसी सरकार नहीं चाहिए. बिहार की जनता अब तेज तर्रार सरकार तेजस्वी सरकार को चुनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- ‘पहले अपनी पार्टी और घर संभाले लालू यादव’, उपेंद्रु कुशवाहा ने राजद सुप्रीमो को दी नसीहत, कहा- जब वे राजनीति में पीक पर थे, उस समय…