इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश सरकार के गरबा पंडालों में आने वालों की आईडी कार्ड चेक करने का आदेश के बाद, मध्य प्रदेश में गरबा का आयोजन कराने वालों ने डांस पंडाल में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं खंडवा के गरबा पंडालों के बाहर गैर हिंदुओं के प्रवेश करने पर प्रतिबंध वाले पोस्टर लगाए गए हैं। उस पोस्टर में लिखा कि, गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है।

BIG BREAKING: सरकार बनने के बाद एमपी में शराबबंदी करेगी कांग्रेस, विस चुनाव घोषणापत्र में करेगी शामिल, इधर मंत्री विश्वास सांरग ने कांग्रेस नेताओं को दिया खुला चैलेंज

देशभर में नवरात्रि उत्सव की धूम है। हर जगह बड़े–बड़े गरबा पंडाल सजे हुए है। वहीं मध्यप्रदेश के खंडवा में इस बार गरबा आयोजनों पर हिन्दू संगठनों की पैनी नजर है। ऐसा इसलिए की यहां विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने गरबा पंडालों के बाहर चेतावनी वाले बोर्ड लगाया है, जिस पर साफ–साफ लिखा है कि- गैर हिन्दू का गरबा प्रांगण में प्रवेश प्रतिबंधित है।

गरबा में युवतियों का वीडियो बनाते 3 मुस्लिम युवक गिरफ्तारः गलत नाम बताकर एंट्री की, ID Card मांगा तो हुआ खुलासा, इधर नरोत्तम मिश्रा बोले- आयोजन में आना है तो धार्मिक पहचान क्यों छुपाना

शक्ति की आराधना और उपासना के पर्व में गैर हिन्दू का क्या काम

इतना ही नहीं इस बोर्ड पर बकायदा एक मोबाइल नंबर भी लिख रखा है। इस बोर्ड को लेकर वीएचपी के जिला मंत्री अनिमेष जोशी का कहना है कि “नवरात्रि मां शक्ति की उपासना और आराधना का पर्व है। गरबा केवल नृत्य मात्र नहीं है। गरबा शक्ति की आराधना और उपासना है। यहां पर किसी गैर हिन्दू का क्या काम है? यहां हिन्दू आराधना–उपासना कर रहे हैं। लिहाजा यहां गैर हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। वहीं गरबा पांडाल के गेट पर अंदर जाने वाले लोगों को तिलक भी लगाया जा रहा है इसके लिए गेट पर तैनात बाउंसर को आयोजन समिति ने सभी को तिलक लगाने के सख्त निर्देश दे रखे हैं।

उषा ठाकुर ने भी दिया था बयान 

बता दें कि पिछले दिनों राज्य की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Culture and Tourism Minister Usha Thakur) ने कहा था कि ‘लव जिहाद’ (love jihad) को रोकने के लिए गरबा पंडालों में आईडी चेक करने के बाद ही प्रवेश करने देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि गरबा आयोजकों को सतर्क रहना होगा, जो लोग गरबा इवेंट में आ रहे हैं उनके आईडी कार्ड जरूर चेक किये जाएं। बिना आईडी कार्ड किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, गरबा अब ‘लव जिहाद’ का एक माध्यम बन गया है।

भोपाल में दर्दनाक हादसाः निर्माणाधीन होटल के छत की सेंटरिंग टूटी, 6 वीं मंजिल से नीचे गिरने से ठेकेदार पिता-पुत्र की मौत, एक मजदूर घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus