शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली त्योहार को लेकर लगे पोस्टर पर सियासत शुरू हो गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर लिखा- दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दिवाली त्योहार मना सके।
सनातनी से व्यवहार और व्यापार करने का फैसला
दरअसल हिंदू उत्सव समिति ने साधु संतों के साथ की बैठक में यह फैसला लिया है। बैठक में सनातनी से व्यवहार और व्यापार करने का फैसला लिया है। पुताई, घर, ज्वेलरी तमाम सामान सनातनियों से खरीदें। जो दीपावली दीये जलाएगा उसी से हम सामान खरीदेंगे। हिंदुओं को काफिर कहने वालों को सामान ना खरीदें।
बड़ा हादसाः मिट्टी का ढीला ढहने से 5 लोग दबे, एक बच्चे की मौत, 2 की हालत नाजुक
सब्जी और फल पर थूकेगा तो जनता उस पर थूकेगी
सनातन खरीदी वाले पोस्टर पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- जो भारत माता और हिंदुस्तान को अपनी मातृभूमि मानते हैं। जो देश को अपना मानते हैं उनसे ही पटाखे फुलझड़ियां और मिठाइयां खरीदनी चाहिए। जो हमारे देश के लिए ईमानदार रहेगा हम उनसे ही व्यवहार करेंगे। अगर कोई मिठाई पर थूकेगा सब्जी और फल पर थूकेगा तो जनता उस पर थूकेगी। जो सामान सुरक्षित और स्वच्छ होगा वही सामान खरीदा जाएगा। यह स्वदेशी व्यवहार है और अपनों से सामान खरीदने में कोई आपत्ति नहीं है।
सभी त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए
पूर्व कानून मंत्री एवं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा- ये लोग मोहन भागवत के खिलाफ है, क्या वो कहते है सब अपने है। बाबा आदम के जमाने से सब अपने है। भारतीय संस्कृति हैं इस संस्कृति पर चोट करोगे तो ज्यादा दिन नहीं चलेगी। सांप्रदायिक सद्भाव के कई उदाहरण है। कोविड के समय हिन्दू-मुस्लिम-सिख- ईसाई आपस में है भाई-भाई आजादी के समय यह नारा दिया था, इसके खिलाफ है क्या यह लोग। देश के सभी त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए होते है।
बड़ी खबरः पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से भागे 2 आरोपी, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें