कुंदन कुमार, पटना। जदयू कार्यालय के बाहर आज सोमवार (25 अगस्त) को एक बार फिर से पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश के साथ उनके बेटे निशांत कुमार की तस्वीर लगाई गई है।
निशांत को बताया नीतीश का असली वारिस
पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘ईमानदारी और जनसेवा की नई पीढ़ी’ जनता की विरासत अब आगे बढ़ेगी… विकास पुत्र का बेटा, बिहार का भविष्य-निशांत कुमार। जननायक कर्पूरी ठाकुर और नीतीश कुमार के कार्यशैली के वारिस निशांत कुमार।
इस पोस्टर में नीतीश कुमार और उनके पुत्र निशांत की भावुक तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर के जरिए जदयू कार्यकर्ताओं ने निशांत को नीतीश (जदयू) का असली वारिस बताया गया है।
लंबे समय से चुनाव लड़ने की मांग
गौरतलब है कि जदयू कार्यकर्ता समय-समय पर सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की पोस्टर चस्पा कर उनके चुनाव लड़ने की मांग करते रहते हैं। पार्टी नेताओं की भी इच्छा है कि निशांत इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में नालंदा के किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े। हालांकि इसे लेकर निशांत और सीएम नीतीश ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी की औकात नहीं’, प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- कोई उन्हें सीरियसली नहीं लेता
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें