कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा की चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सुगबुगाहट तेज होने लगी है। आज रविवार (7 सितंबर) की सुबह राजधानी पटना की सड़कों पर तेज प्रताप यादव के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है। पोस्टर के जरिए कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की मांग की गई है।

तेज प्रताप यादव ही लालू यादव की असली छवि

पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर में तेज प्रताप यादव के कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से तेज प्रताप यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है। साथ ही पोस्टर के जरिए तेज प्रताप को लालू यादव की असली छवि बताया गया है। पोस्टर में लिखा है, बिहार की पुकार तेज प्रताप इस बार लालू जी का सपना तेज प्रताप अपना जिसका नेतृत्व लाजवाब वही बनेगा सी एम तेज प्रताप।

सीएम हों तेज प्रताप…

यह पोस्टर तेज प्रताप यादव समर्थक राजेश यादव निराला की ओर से लगाया है। पोस्टर में लालू यादव और तेज प्रताप यादव की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही लिखा गया है, जिसका नेतृत्व लाजवाब वही बनेगा सीएम तेज प्रताप। जन जन की यही है बात- सीएम हों तेज प्रताप।

पार्टी और परिवार से बाहर हैं तेज प्रताप यादव

गौरतलब है कि अनुष्का यादव संग तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद से वह अपने विधायक आवास में रह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी एक अलग टीम बना ली है, जिसका नाम उन्होंने टीम तेज प्रताप यादव रखा है। वह लगातार बिहार में दौरा कर रहे हैं। इस बीच आज उनके एक समर्थक ने लालू यादव से उन्हें सीएम घोषित करने की मांग कर दी।

ये भी पढ़ें-‘बिहार और भारत को यह अपमान बर्दाश्त नहीं’, सुबह-सुबह INDI गठबंधन पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा- केरल से कश्मीर तक….

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें