रायपुर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जाते-जाते विरोध का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट पर कुछ लोगों ने उनके काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के वाहनों का काफिला जैसे ही रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में प्रस्थान द्वार के पास आकर रुका, वैसे ही समाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने उनके वाहन के सामने आकर “कश्मीरी पंडितों को न्याय दो” का पोस्टर दिखाया और नारेबाज़ी की. सुरक्षाकर्मियों ने मौके से कुणाल शुक्ला को हटाया और पोस्टर को फाड़ा. इसके बाद स्मृति ईरानी प्रस्थान द्वार से एयरपोर्ट के अंदर चली गईं.

बता दें कि केंद्रीय स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आई थीं. इस दौरान वे महिला एवं बाल विकास विभाग की जोनल मीटिंग में शामिल हुईं. इसके बाद वे प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें : महंगाई पर गरमाई मंत्री इरानी: MODI सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, स्मृति बोलीं- कांग्रेस की सरकारें क्यों कम नहीं कर रहीं पेट्रोल-डीजल के दाम ?