केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पश्चिम बंगाल दौरे में उनके पोस्टर फाड़े जाने की घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है। इसको लेकर बीजेपी ने टीएमसी को सीधे निशाने पर लिया है। बीजेपी नेता तुषार कांति घोष ने आरोप लगाया है कि टीएमसी डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है। कल हमारे कार्यकर्ताओं ने देर रात तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कटआउट लगाया, लेकिन आज सुबह हमें कुछ नहीं दिखा। जहां कटआउट थे, वहां अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बैनर और तृणमूल कांग्रेस के झंडे लगे हैं। यह दर्शाता है कि टीएमसी की राजनीति कितनी गंदी है, हालांकि बीजेपी के आरोपों का टीएमसी ने खंडन किया है। टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। टीएमसी ने कहा है कि उनकी पार्टी का इस हरकत से कोई लेना-देना नहीं है।

शाह का कालीघाट मंदिर दौरा

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने लेबुतला दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. उसके बाद वे कालीघाट मंदिर में दर्शन करेंगे. अमित शाह का आज का कार्यक्रम राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है. बता दें कि, अगले साल होने वाले बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया गया है।

शुभेंदु अधिकारी बोले- दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं…

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ आज कोलकाता में संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल के भव्य उद्घाटन में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. पूजा पंडाल की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पहलगाम की भयावह घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि है. यह हमारे सशस्त्र बलों की अटूट भावना को दर्शाती है और उनकी बहादुरी को सलाम करती है. जब हम इस पावन पर्व के दौरान भक्ति में डूबे हैं, तब हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे सीमा प्रहरी लगातार और निस्वार्थ भाव से हमारी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए अपने जीवन समर्पित कर रहे हैं. सभी को शांति और समृद्धि से भरी हुई आनंदमयी और मंगलमय दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं. मां दुर्गा को धन्यवाद, जिन्होंने हमें यह संदेश दिया है कि अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय प्राप्त करती है. जय मां दुर्गा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m