चंडीगढ़. किसान अब भी अपनी मांग को लेकर अडिग हैं। किसानों को शंभू बॉर्डर से हरियाणा में दाखिल नहीं होने दिया गया है। इसके बाद किसान संगठनों ने पिछले दिनों दिल्ली कूच को 29 फरवरी तक के लिए टाल दिया था। किसानों नाराजगी बढ़ती ही जा रही है, इस बीच अब भी किसान शुभकरण के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को भी नहीं हुआ।
अस्पताल के बाहर है किसानों का पहरा
आपको बता दे की शुभकरण सिंह का शव पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रखा हुआ। राजिंदरा अस्पताल में इस करीब 100 से ज्यादा किसान धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि 4 से 5 किसान अस्पताल के बाहर रहेंगे, बाकी किसान ट्रॉलियों में मोर्चा लगाए बैठे हैं। उन्होंने शंका जाहिर किया कि अगर शंभू का शव छोड़ दिया जाएगा तो उसके पोस्टमार्टम से भी छेड़खानी की जा सकती है। यही कारण है कि किसान पहरा दिए हुए बैठे हैं।
आज किसान संगठन दोबारा से बैठक करके दिल्ली कूच पर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में शुभकरण सिंह के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार पर भी बातचीत हो सकती है। किसान संगठनों ने मांग की है कि शुभकरण सिंह की मौत के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। यह मांग अधूरी है, यही कारण है की शुभकरण सिंह के शव का छठे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी