दिल्ली. कश्मीर में सरकार ने लोगों को धीरे धीरे राहत देनी शुरु की है. सरकार एक के बाद एक पाबंदियां हटाने में लगी है. अब सरकार ने कश्मीर के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है.
कश्मीर में 70 दिन की पाबंदियों के बाद पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवा आज दोपहर बाद से शुरु हो जाएगी. इससे 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल धारकों को राहत मिलेगी. अभी तक घाटी में सभी लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं.
राज्य में पांच अगस्त को सभी संचार सुविधाओं पर पाबंदी लगा दी गई थी. फिलहाल 20 लाख से अधिक प्रीपेड मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. माना जा रहा है कि उनको भी जल्द ही बहाल किया जाएगा.