रायपुर- व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने परीक्षा के एक दिन पहले ही प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) और छत्तीसगढ़ प्री फॉर्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) की परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा 2 मई गुरुवार को होने वाली थी. अब परीक्षा की तैयारी कर चुके छात्रों को भारी परेशानी होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर खेद प्रकट किया है.
भूपेश बघेल ने कहा कि पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के स्थगित होने से बच्चों को होने वाली परेशानी का अहसास मुझे है. मैं सभी बच्चों और उनके अभिभावकों से व्यक्तिगत तौर पर खेद व्यक्त करता हूं. इसके लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसा न हो.
पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के स्थगित होने से बच्चों को होने वाली परेशानी का अहसास मुझे है। मैं सभी बच्चों और उनके अभिभावकों से व्यक्तिगत तौर पर खेद व्यक्त करता हूं।
इसके लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।
सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसा न हो।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 1, 2019