सुरेंद्र जैन, धरसींवा. जिले के सांकरा से सिलतरा मार्ग पर बनी सिक्स लेन की सर्विस रोड ने तक कई लोगों की जाने ले ली है. बीते एक पखवाड़े में ही करीब आधा दर्जन लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. आज फिर एक बाइक सर्विस रोड किनारे गड्डे में फिसली और पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसके साथ बाइक पर सवार व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मढ़ी निवासी मुकेश यदु के रूप हुई है. मुकेश (मृतक) अपने साथी के साथ फेक्ट्री से नाइट ड्यूटी कर वापस घर जा रहा था. इस दौरान सिलतरा पुराना चौक से जैसे ही उसने टर्न लिया, सामने दूसरी वाहन थी और सर्विस रोड किनारे गहरा गड्ढा. अचानक बाइक सर्विस रोड के गड्ढे में फिसली और मुकेश वाहन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
बता दें, सांकरा से सिलतरा तक दोनों तरफ सर्विस रोड संकीर्ण है और किनारों पर गहरे गड्ढे हैं. वहीं बड़े और भारी वाहन इस पर तेज गति से चलते हैं, जिससे आए दिन हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं.
सांकरा और सिलतरा में सिक्स लाइन पार करने के लिए अंडरब्रिज की सुविधा भी नहीं है, जिसकी वजह से सड़क पार करते हुए कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दो साल पहले मुरेठि सरपंच की भी सड़क पार करते समय हादसे में मौत हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक