दुर्ग. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे बुधवार को दुर्ग पहुंचे, जहां वे पुलगांव स्थित एक निजी होटल में कामधेनु विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित पोल्ट्री एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस में शामिल होकर पोल्ट्री के उद्योग को बढ़ावा देने से सम्बंधित उद्बोधन सुनकर अच्छा लगा. कृषि आधारित इस उद्योग के संबंध में आगे बहुत संभावनाएं है, जिसे प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा. वहीं उन्होंने भविष्य में प्रदेश में हार्टिकल्चर विश्व विद्यालय खोलने की भी बात कही जिस पर सरकार विचार कर रही है.
धान खरीदी पर भाजपा पर बोला हमला
प्रदेश में धान खरीदी के मुद्दे पर भाजपा द्वारा लगातार सरकार पर हमला किया जा रहा है, जिसका पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि भजपा को किसानों के बारे में बोलने का नैतिक हक ही नहीं है. उन्होंने लगातार 15 सालों में किसानों से धोखा किया है. बोनस, समर्थन मूल्य से लेकर तमाम मुद्दे जो उन्होंने किसानों को छला है इतने धोखा देने वालों को किसानों के बारे में बोलने का हक़ गवां चुके हैं. वहीं अब जब राज्य सरकार 2500 रुपये में धान खरीदी कर रही है तो वे खरीदी केंद्रों में जाकर हुल्लड़ कर रहे हैं. किसान उनके साथ नहीं है.
भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो 2500 रुपये में धान ख़रीदी के समर्थन में है या नही. वहीं उनकी केंद्र सरकार विभन्न राज्यों से धान खरीद रही है पर छत्तीसगढ़ से क्यों भेदभाव कर रही है. केंद्र सरकार छग से बिजली, कोयला, सीमेंट खरीदने को तैयार है पर चावल खरीदने के नाम पर केंद्र सरकार अड़ंगे लगा रही है. छग की सरकार अपने संसाधनों से अपने पैसों से किसान का धान खरीदने को तैयार है तो भाजपा के पेट मे क्यों दर्द हो रहा है. प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि वो किसानों के साथ है या केंद्र की किसान विरोधी नीतियों का साथ देने दे रही है.
कृषि मंत्री कांफ्रेंस के बाद अंजोरा स्थित कामधेनु विश्व विद्यालय पहुंचे जहां उन्होने विश्व विद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. शाहीवाल नस्ल की गाय की पूजा की और उससे कृषि आधारित उद्योग में मिल रहे फायदे के बारे में जानकारी ली. वहीं पोल्ट्री में कड़कनाथ, गॉट फार्मिंग, जैविक खाद्य सम्बंधित कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली. कृषि मंत्री महिला समूहों के द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न सामग्रियों का जायजा लिया तो डेयरी फार्मिंग से जुड़े छात्रों के द्वारा उधमियता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य की भी सराहना की.