कुमार इंदर, जबलपुर। अगले पांच साल में देश से गरीबी खत्म हो जाएगी। ये दावा जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने किया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भी केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) और प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) कई सार्थक कदम उठाए है। इससे आने वाले 5 सालों में देश से गरीबी खत्म हो जाएगी। पटेल ने कहा कि किसानों का जीवन बदलने का पीएम ने काम किया है। किसानों को खेती के अलावा उद्योग के लिए भी लोगों को लोन मिल रहा है। इससे शहर और ग्रामीण किसानों के बीच का भेद खत्म होगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने मोदी को सच्चा गांधीवादी बताया।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि गांव के लोगों को उनका मालिकाना हक दिलाने का काम होगा।
ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ दिया जाएगा। हरदा जिले के सभी ग्रामीणों को मालिकाना दस्तावेज भी दे दिया गया है।हरदा में एक साथ 25 हजार ग्रामीणों को मालिकाना हक दिया गया है। दस्तावेज मिलने से लोन, उद्योग का अधिकार मिलेगा। मालिकाना हक मिलने से पलायन भी रुकेगा।
पीएम मोदी ने किसानों की जिंदगी बदल दी
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि नए कृषि कानून से सालों से चला आ रहा MSP का रोना अब खत्म होगा। अब एमआरपी पर फसल किसान बेच सकेंगे। आने वाले दिनों में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम होगा। मोदी सरकार ने किसानों की जिंदगी बदल दी है, जो काम कांग्रेस 75 साल में भी नहीं कर पाई थी।