राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एमपी बीजेपी ने आज पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. प्रदेश सह मीडिया प्रबारी और प्रवक्ताओं की बैठक सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ली. बैठक में वीडी शर्मा ने प्रवक्ताओं को कई अहम निर्देश दिए हैं. यह बैठक बीजेपी कार्यालय में हुई.
खबर के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रवक्ताओं से कहा कि पार्टी गाइडलाइन से हटकर बयानबाजी न करें. उन्होंने कहा कि- चेहरा चमकाने के लिए नहीं, पार्टी का पक्ष रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सीएम शिवराज सिंह ने भी प्रवक्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं और तकनीकि मामलों में पढ़ लिखकर बयान जारी करें. टीवी डिबेट में शोर मचाने से अच्छा है तथ्यों की जानकारी रखें.
इसे भी पढे़ं : ये कैसा प्यार! युवती ने कहा न तो प्रेमी ने चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ हमला, खुद भी की खुदकुशी की कोशिश
वीडी शर्मा ने प्रवक्ताओं को आरक्षण-जातिवाद जैसे विषयों से किनारा करने की बात कही है. ऐसे विषयों पर बोलने की बचने की नसीहत भी दी गई है. शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रवक्ताओं को मीडिया की रणनीति तय करने के लिए कहा गया है. मीडिया टीम और प्रभावी तरीके से काम करें, इस विषय पर चर्चा हुई है.
इसे भी पढे़ं : एसिड कांड : 54 दिन बाद पीड़िता ने तोड़ा दम, मौत से चार घंटे पहले का वीडियो आया सामने, मरने से पहले कही ये बात, देखिये वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक