हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में बिजली संकट विकराल होता जा रहा है। सूबे के कई जिलों के ग्रामीण इलाको में कई घंटे बिजली कटौती हो रही है। जिससे आम जनता परेशान है। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और राकेश गिरी के अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने के बाद अब सरकार ने भी माना है कि बिजली संकट है और दावा किया है कि 5 दिन में बिजली संकट ठीक कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : BREAKING : राजस्थान में बड़ा हादसा, उज्जैन के 12 लोगों की मौत, 6 गंभीर

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बिजली संकट को स्वीकार करते हुए कहा है कि बिजली संकट है और 5 दिन में बिजली संकट दूर हो जाएगा। बिजली संकट इसलिए है क्योंकि पावर प्लांट में तकनीकी दिक्कते आईं हैं, बारिश और कोयले की कमी के कारण बिजली कटौती हो रही है। साथ ही डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा जनता को मालूम है ये शिवराज की सरकार है, जिसने दिग्विजय सिंह के शासन काल के अंधेरे से प्रदेश को बाहर निकाला है।

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : इंदौर में दंगों की साजिश के आरोपियों का निकला तालिबानी कनेक्शन, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग