Power Cut: गर्मी के दिनों में बिजली का गुल होना एक बड़ी समस्या बन जाती है. ऐसी ही एक खबर सामने आई है कि जालंधर में आज लंबे समय तक बिजली बंद रहने वाली है, जिससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 66 के.वी. और 11 के.वी. के नीलकमल, वरियाणा-2, संगल सोहल फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी. इससे संगल सोहल, वरियाणा कॉम्प्लेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे.

Also Read This: पंजाब का ये Toll Plaza हुआ फ्री, इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स…

Power Cut
Power Cut

जलालाबाद में 9 से 5 बजे तक पावर कट (Power Cut)

इसके साथ ही, जलालाबाद में भी आज लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी के अनुसार, 132 के.वी. जलालाबाद पावर हाउस में आवश्यक रखरखाव कार्य किया जा रहा है. इसी कारण, आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इस पावर हाउस से संचालित होने वाले सभी 11 के.वी. पावर स्टेशन बंद रहेंगे.

इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद (Power Cut)

इस दौरान फिरोजपुर रोड, बरूवाला, अरायनवाला, बैंक रोड, महमू जोया, सिविल अस्पताल रोड, आलमके, तिवाना रोड, सुखेरा, बग्गा बाजार, घूरी, कालू वाला, घंगा, फाजिल्का रोड, गुहारवाला रोड, गुहारवाला रोड, मौरवाला रोड लाइनों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

Also Read This: Kisan Andolan: एमएसपी कानून नहीं तो अनशन जारी रहेगा, डल्लेवाल की सरकार को खुली चेतावनी, किसानों से कहा – हर तरह से रहो तैयार…