
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अपने गृह जनपद मऊ में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर ‘8 साल, बड़े कमाल’ कार्यक्रम में पहुंचे थे. वे लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस बीच सभा में बिजली ही गुल हो गई. आनन फानन में अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति दोबारा से शुरू कराई. लेकिन इस घटना से मंत्री नाराज थे. लिहाजा उन्होंने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया, तो वहीं दो से स्पष्टिकरण मांगा गया है.
जानकरी के मुताबिक मंत्री ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को सस्पेंड किया है. वहीं अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह और अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य को आरोपपत्र देकर इस लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
इसे भी पढ़ें : ‘हे बजरंगबली! यह किन प्राणियों के बीच फंसा दिया?’ मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या हुआ कि बेबस हो गए धीरेंद्र शास्त्री
मामला 27 मार्च का है. जहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री पहुंचे थे. हनुमान घाट मंदिर पर घाटों के पुनर विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई. जिसके बाद टॉर्च और फ्लैश की रोशनी में कार्यक्रम हुआ.
ये अधिकारी हुए निलंबित
इस बात को उच्च स्तर पर विद्युत विभाग ने गंभीरता से लिया और जिम्मेदार विद्युत कर्मचारियों पर सख्त ऐक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया इस कड़ी कार्रवाई में संबंधित उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें