राजकुमार पाण्डेय की कलम से
एक मंत्री ने दूसरे मंत्रियों की समीक्षा की
बात बहुत दिलचस्प हो जाती है जब एक मंत्री मीडिया कवरेज में खुद की दूसरे मंत्रियों से तुलना करें. हाल ही में ऐसा हुआ भी जब रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए एक ही दिन एक के बाद एक तीन मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली. शाम का वक्त हुआ तो मंत्रियों का स्टाफ ही इसकी समीक्षा करने लगा. दिलचस्प वाक्या तो अगले दिन हुआ जब एक मंत्री ने ही इसमें रुचि दिखाई और समीक्षा करने लगे कि किस मंत्री के रिपोर्ट कार्ड को उनसे अच्छी जगह मिली है. मंत्री के स्टाफ में यह बात काफी चर्चा में रही.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: मंत्रालयीन अफसर ने आंकड़ों के साथ दिखा दिया विभागीय मंत्री को आईना…कोर्ट ने पूछा तो SIR में हो गई 83 फीसदी अटेंडेंस…खबरों से तैयार कर रहे रिपोर्ट…जिले में बैठे पुलिस अफसर विधानसभा में रहे व्यस्त
हर दिन बड़े साहब के सामने हाजिरी
सीनियर होने पर आईएएस अफसरों का सपना राजधानी के मुख्यालय में रहने का होता है, लेकिन एक अफसर महोदय को इन दिनों जिले की तलाश है. तलाश इसलिए कि अब तक इनकी जिला के सबसे प्रमुख पद पर ताजपोशी नहीं हो पाई है. साहब अब आए दिन किसी न किसी बहाने बड़े साहब के पास मौजूदगी दर्ज कराते हैं. हालांकि इस दौरान ज्यादा कुछ कहा नहीं जाता, लेकिन मन की बात को लेकर दोनों की आंखों ही आंखों में इशारा हो जाता है. आईएएस अफसर को उम्मीद है कि कुछ देर से ही सही, लेकिन आए दिन की ये मुलाकात जरूर रंग लाएगी.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: नेताजी को मुद्दा नहीं उठा पाने का रह गया मलाल…सुनवाई के बराबर गिनाई सीनियरिर्टी…सर, मैंने करवा दिया…बड़े चर्चे हैं इनके साहब…यह तो हद है…बीजेपी में कास्ट कटिंग
मध्यप्रदेश में फटने वाली है सियासी ‘ज्वालामुखी’
मध्यप्रदेश कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है. ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद से कई नेता नाराज हैं. कुछ ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है. वहीं कई नेताओं के दिल में नाराजगी की ज्वालामुखी धधक रही है जो कभी भी फट सकती हैं. रतलाम जिला अध्यक्ष के इस्तीफे और विधायक मोंटू सोलंकी के पत्र के बाद एमपी कांग्रेस हरकत में आया है और जहां-जहां से विरोध की खबरें आ रही हैं, वहां से रिपोर्ट मंगवाई जा रही है. जिससे आने वाले समय में सब कुछ आल इज वेल किया जा सके.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: आनंद की बात फिर भी महोदया के तीखे तेवर…कांग्रेस में जब मिला पलटकर जबाव…संतोष के खिलाफ मंत्रालय में असंतोष…
पहलवान मंत्री की ‘जवानी’ से परेशान निजी स्टाफ
मध्य प्रदेश सरकार में एक मंत्री अपने जवानी के दिनों में पहलवान रहे हैं. अब 70 के करीब पहुंच चुके हैं लेकिन उन्हें लगता है अब भी वो पहलवान हैं जिससे स्टाफ परेशान है. डॉक्टर ने एलर्जी के चलते आराम करने की सलाह दी है, लेकिन मंत्री जी मानने को तैयार नहीं हैं. मंत्री जी शुद्ध गांव के देसी इंसान हैं और इलाज के लिए भी देसी नुस्खे अपना रहे हैं. लेकिन फिलहाल राहत मिलती दिख नहीं रही. तबीयत खराब में पिछले हफ्ते माननीय ने 2 साल का अपना रिपोर्ट कार्ड भी दिया और बीजेपी दफ्तर में जनता दरबार भी लगाया. इसके साथ ही विधानसभा में बोलते हुए मंत्री जी बेहोश भी हो गए थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


