राजकुमार पाण्डेय की कलम से
भाषण ऐसा कि पच नहीं पा रहा…
इन दिनों इंदौर के महापौर के पुत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. प्रदेश के शीर्ष नेताओं के सामने ही दिए गए टॉपिक पर नेता पुत्र ने टॉप गेयर लगाया. मंच से ऐसा भाषण तो विपक्ष भी शायद ही दे पाए. इस किरकिरी के बाद नेताओं ने सबक जरूर लिया कि अपने घर में ही भूल से भी आग नहीं लगना चाहिए. मामला अंदर ही अंदर तूल पकड़ता जा रहा है. सियासतदारों के लिए नेता पुत्र का भाषण मानो ऐसा हो गया कि ना निकाला जा रहा है ना उबाल… मामला भले ही प्रतियोगिता के रूप में रहा हूं, लेकिन अब प्रतिद्वंद्विता में तब्दील हो रहा है. इस भाषण कांड के बाद बड़ा निर्णय भी लिया गया कि नेता पुत्रों को फिलहाल संगठन में पदों से नहीं नवाजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: विभाग की ऐसी उधारी देखी क्या…क्या मंत्रालय में हो गई हैकिंग…डोभाल और डेका एमपी कैडर के आईपीएस की मदद…विरोधी मैदान से गायब, नहीं पकड़ रहे मैदान…
अधिकारियों को हुआ उज्जैन का फोबिया
उज्जैन सिंहस्थ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सरकार लगातार नए-नए प्लानिंग में जुटी हुई है. इन बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सरकार को हुनरमंद या यूं कहे कि स्टोर्डिनरी इंटेलिजेंट अफसरों की आवश्यकता भी है. ऐसे अधिकारी जो अपने अपने विभागों के बड़े-बड़े और बहुत बड़े प्रोजेक्टों को संभाल पाएं, लेकिन अफसर हैं कि उज्जैन के नाम से ही तौबा तौबा कर रहे हैं. क्योंकि यहां सीधी मॉनिटरिंग प्रदेश के मुख्यमंत्री की है. यहां थोड़ी भी ऊंच नीच मानों बड़ा बवाल, वैसे तो हर विभाग में ऐसे अधिकारियों की कमी नहीं जो उज्जैन के नाम से ही फिलहाल दूर भाग रहे हों, लेकिन खास तो नगरीय विकास एवं आवास और पीडब्ल्यूडी में है. यहां ऊपर से सोर्स लगवाई जा रही है कि अभी उज्जैन नहीं…
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: तारीफ मतलब अलर्ट हो जाओ…आंदोलन के लिए जिलाध्यक्षों ने ही भरी हवा…नींद नहीं गहरी नींद में वन विभाग…ट्रांसफर में दाम लेकर काम न करना पड़ेगा महंगा…पायलट प्रेम से परेशान पुलिस मुख्यालय…
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया के विभाग के बने दो ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप!
मध्यप्रदेश कांग्रेस की तरह उसके मीडिया विभाग में भी सब कुछ ठीक नहीं है. मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने प्रवक्ताओं के बीच में इस्तीफा की धमकी दी तो वहीं अब खबरें आईं है कि प्रवक्ताओं के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा एक और व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसके अंदर कुछ प्रवक्ताओं को जोड़ा गया है. जैसे ही व्हाट्सएप ग्रुप की विरोधी गैंग को भनक लगी तो शिकायत पीसीसी चीफ से की गई. पटवारी के पास मामला पहुंचने के बाद उन्होंने मामले को शांत करवाने की कोशिश की है. फिलहाल ऊपरी तौर पर मामला शांत होता नजर आ रहा है, लेकिन अंदर ज्वाला अभी भी धधक रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें