लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के नेता आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भिड़ गए हैं। लोकसभा में आधी से ज्यादा सीट हारने के बाद बीजेपी चिंतन मनन में लगी ही थी कि यूपी सरकार के मंत्री के एक बयान ने भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है।

सुभासपा चीफ और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ प्लान तैयार किया। दरसअल उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इस पर उन्होंने कहा, “यूपी में उत्तर प्रदेश में अभी तो सत्ता तीन साल रहेगी। तब तक हम वो पावर बना लेंगे कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की और सीट ले लेंगे।”

ओपी राजभर ने कहा, “विधानसभा चुनाव में हम बीजेपी से 25 से 30 ले ही लेंगे। हमारे नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। अगर हमारा कोई नेता दबा तो समझ लिया जाएगा कि वह मुर्दा नेता है। वैसे नेताओं का नाम ही मुर्दा रख दिया जाएगा।”

लोकसभा चुनाव में यूपी में खराब प्रदर्शन को लेकर ओपी राजभर ने कहा था कि हम लोगों ने ईमानदारी से गठबंधन का धर्म निभाया है, लेकिन जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया है। हालांकि उन्होंने इसके बाद सफाई देते हुए कहा था कि उस वीडियो को फेक करार दिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m