कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां एक दूसरे दलों पर जमकर जुबानी बाण चला रहे हैं। इसी बीच एमपी बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे। तोमर ने BJP की पांचवी सूची को लेकर कहा कि बचे हुए प्रत्याशियों के नाम पार्टी जल्द डिक्लेयर कर देगी। समिति की बैठक वाले दिन ही सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं उन्होंने कमलनाथ के  दिग्विजय सिंह को पावर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney) देने के बयान पर कहा- पावर ऑफ अटॉर्नी तब ही दी जाती है जब पावर हो। 

MP में उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, कैश समेत चुनाव प्रचार सामग्री जब्त 

बीजेपी की अगली सूची जल्द आएगी 

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की अगली सूची पर कहा कि BJP की सूची 136 लोगों की आ चुकी है 94 लोग बचे हैं। उन प्रत्याशियों को पार्टी जल्द डिक्लेयर कर देगी। संगठन में बातचीत चल रही है। सारी जांच पड़ताल के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। समिति की बैठक वाले दिन ही सूची जारी कर दी जाएगी। BJP की वायरल रूचि पर तोमर ने कहा-  अभी चुनाव समिति की बैठक नहीं हुई है। इसलिए कोई अधिकृत सूची आने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। इस प्रकार के दुष्प्रचार से लोगों को सावधान रहना चाहिए। 

जिला बनते ही राजनीति खत्म कर दूंगी: BJP प्रत्याशी की सिंधिया से मांग, कहा- आगे चाहे टिकट मत देना

जब पावर ही नहीं तो फिर कैसी अटॉर्नी

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के कपड़ा फाड़ वाले मामले पर तोमर ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस अंतर्कलह से त्रस्त हो चुकी है। वो जमीन पर भी और ऊपर भी इस कलह से त्रस्त है। इसलिए कांग्रेस से कोई उम्मीद जनता को नही है और होने का सवाल भी नहीं उठता है। कमलनाथ के दिग्विजय सिंह को पावर ऑफ अटॉर्नी देने के बयान पर उन्होंने तंज कसते कसा है। उन्होंने कहा, कौन किसको पावर ऑफ अटॉर्नी देता है यह उनका विषय है। लेकिन पावर ऑफ अटॉर्नी तब ही दी जाती है जब पावर हो। जब पावर ही नहीं तो फिर कैसी अटॉर्नी? राहुल गांधी के केंद्र सरकार से हिसाब मांगने पर उन्होंने राहुल गांधी को 50 सालों का हिसाब देने की बात कही। 

narendra-singh-tomar

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus