Bihar News: ऐसा लग रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पावर स्टार पवन सिंह और बीजेपी दोनों के मन बदल रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के बुलावे पर भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह उनके पैतृक गांव पहुंचे. यहां पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे. इसके अलावे कई नेताओं का जमावड़ा रहा.
कार्यक्रम में शामिल हुए पवन सिंह
दरअसल, पवन सिंह जिस मकर संक्रांति कार्यक्रम में शामिल हुए उसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद राम कृपाल यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भाजपा के संगठन मंत्री बिहार-झारखंड नागेंद्र पाण्डेय, हरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक रामनवमी समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी दिखी.
लोगों की उमड़ी भीड़
वहीं, पवन सिंह को देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण काफी तादाद में पहुंचे थे. मकर संक्रांति सह नव वर्ष मिलन समारोह में हजारों की संख्या में आए अतिथियों का पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ आरके सिन्हा और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने स्वागत किया. भाजपा के इन दोनों कद्दावर नेताओं के बीच पवन सिंह की भी मौजूदगी दिखी. चूड़ा, दही, तिलकुट, पूड़ी, सब्जी, मिठाई और अन्य कई तरह के पकवानों का सबने लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राहुल गांधी के पोस्टर से पटा राजधानी पटना, 18 जनवरी को आएंगे बिहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें