शब्बीर अहमद, भोपाल। दीपावली पर मध्यप्रदेश अब ब्लैकआउट (MP will not be blackout on Diwali) नहीं होगा। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म (Electricity workers strike ends) हो गई है। ऊर्जा विभाग के पीएस से चर्चा के बाद बिजली कर्मिय़ों की मांगें मान ली गई है। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का एलान कर दिया है। सभी कर्मचारी बुधवार से काम पर लौट आएंगे।
ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के पीएस के साथ बैठक में बिजली कर्मचारियों को इंक्रीमेंट 6 किस्तों में देने की सहमति बनी। साथ ही संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों पर भी सहमति बन गई। इसके बाद प्रदेश के 70 हजार बिजली कर्मियों ने हड़ताल को खत्म कर दिया है। बता दें कि पांच सूत्रियो मांगों को लेकर बिजलीकर्मी हड़ताल पर थे।
सुबह में बैठक रही थी बेनतीजा
मंगलवार सुबह एमडी विवेक पोरवाल की बिजली प्रतिनिधिमंडल के साथ मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई हुई थी। बजट न होने के कारण इंक्रीमेंट बढ़ाने पर निर्णय नहीं हो पाया था। इसके कारण बैठक बेनतीजा रही थी। इसके कारण बिजली कर्मचारियों ने कामबंद हड़ताल जारी रखने का एलान किया था। बिजली कर्मियों का कहना था कि प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के डीए और वेतन वृद्धि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बढ़ा दिए गए लेकिन बिजली कर्मचारियों के आदेश नहीं निकले थे।