रायपुर। दिवाली से पहले आज 12 अक्टूबर 2025 का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, आज गुरु बृहस्पति और चंद्रमा की युति से एक अत्यंत शुभ और शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग बन रहा है. यह योग बनने से तीन राशियों के जातकों पर विशेष कृपा बरसेगी और उनके जीवन में धन, प्रसिद्धि और सफलता के द्वार खुल सकते हैं.
गजकेसरी राजयोग 2025:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब गुरु (बृहस्पति) और चंद्रमा का संगम होता है, तब यह शुभ योग बनता है. यह योग व्यक्ति को बल, साहस, धन और समाज में सम्मान प्रदान करता है. आज सुबह 2 बजकर 24 मिनट पर चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जहां पहले से ही गुरु बृहस्पति मौजूद हैं. इस युति से बना गजकेसरी योग आने वाले दिनों में कई जातकों के लिए सौभाग्य लेकर आएगा.
इन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन —
मिथुन राशि:
इस राशि में गुरु और चंद्रमा की युति लग्न भाव में बन रही है. मिथुन जातकों को आर्थिक रूप से लाभ होगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा और कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. रुके हुए कार्य पूरे होंगे और तरक्की के मार्ग खुलेंगे.
धनु राशि:
इस राशि में यह युति सप्तम भाव में बन रही है. व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. नई साझेदारी और व्यवसायिक सौदे लाभदायक साबित होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा और पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी.
तुला राशि:
तुला जातकों के लिए गजकेसरी योग भाग्य भाव में बन रहा है. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. मान-सम्मान और प्रसिद्धि बढ़ेगी. करियर में नई ऊंचाइयां हासिल होंगी और लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का समाधान मिलेगा.
डिसक्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं और पंचांग पर आधारित है. लल्लूराम डॉट कॉम इसकी पूर्ण पुष्टि नहीं करता. किसी भी निर्णय से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें