फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri), अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) द्वारा निर्मित द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने किया है. यह नई फिल्म भारत की अब तक की सबसे साहसी फिल्म बनने का वादा करती है. अगर कश्मीर ने आपको झकझोर दिया, तो बंगाल आपको डराएगा!

पश्चिम बंगाल के खूनी और हिंसक राजनीतिक अतीत की पृष्ठभूमि में सेट द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) उन सवालों को उठाने की हिम्मत करती है, जिनका जवाब कोई देने की हिम्मत नहीं करता. सच्ची घटनाओं और डरावनी गवाहियों पर आधारित यह फिल्म उस क्रूर हिंदू नरसंहार को उजागर करती है, जिसे मेनसट्रीम की कहानियों ने लंबे समय तक दबाकर रखा.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

ट्रेलर के सबसे चौंकाने वाले पल में एक आवाज चुप्पी को तोड़ती है, “यह पश्चिम बंगाल है, यहां दो संविधान चलते हैं, एक हिंदुओं का, एक मुसलमानों का.” एक और किरदार सख्त इरादे के साथ कहता है, “सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, भारत का लाइट हाउस है बंगाल.” दिल दहला देने वाले दृश्यों, डरावनी खामोशी और असरदार संवादों के जरिए, ट्रेलर दशकों की सांप्रदायिक हिंसा, चुप्पी और सोच बदलने की कोशिश पर रोशनी डालता है.

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कहा, “द बंगाल फाइल्स एक चेतावनी है… एक आवाज़ कि हम बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे. हमने ट्रेलर को कोलकाता में लॉन्च करने का फैसला किया ताकि हिंदू नरसंहार की अब तक न बताई गई सच्चाई को सही तरीके से दिखाया जा सके और आप इसका एक झलक ट्रेलर में देखेंगे. देश को तैयार रहना चाहिए… क्योंकि अगर कश्मीर ने आपको झकझोर दिया, तो बंगाल आपको डराएगा.”

पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने कहा, “हम समाज के सामने हकीकत का एक और पहलू पेश कर रहे हैं, कुछ ऐसा जो लोगों को सच में देखना चाहिए. द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर दर्शकों को उस डरावनी सच्चाई के करीब लाने की कोशिश है, जिसे फिल्म दिखाएगी. इस फिल्म में हर अभिनय सच्चाई से आता है, जिससे कहानी और भी असरदार बनती है. यह ताकतवर सिनेमा है, जो एक भूली हुई सच्चाई को दिखाने का हौसला रखता है. मुझे उम्मीद है कि ट्रेलर को वही प्यार और अपनापन मिलेगा जो हमारे टीज़र को मिला था.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

वहीं, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कहा, “द बंगाल फाइल्स वह सब है जिसके बारे में दर्शकों ने कभी सोचा भी नहीं था. मेरे लिए, सिनेमा का मतलब है बदलाव लाना और वह दिखाना जो लोग सच में देखना चाहते हैं. मैं आप सभी की तरफ से बोल रहा हूं. यह किरदार हमेशा मुझे आपसे करीब लाया है और यह आपके लिए भी ऐसा ही करेगा.”

निर्माता अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal) ने कहा, “द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह हमारी ईमानदार कोशिश है कि बंगाल की छुपी हुई सच्चाई और भूली हुई कहानी सबको दिखाएँ। बंगाल में जो हुआ, वह सबको पता होना चाहिए, और हम किसी दबाव या योजना के बिना सच बताएँगे। अमेरिका में हमारी प्रीमियर पर मिला प्यार और समर्थन इस फिल्म की अहमियत को दिखाता है। मुझे लगता है कि हर भारतीय, चाहे कहीं भी रहे, इस कहानी से छू जाएगा। जब हम अन्याय के सामने चुप रहते हैं, तो हम पीड़ितों के साथ और बड़ा अन्याय करते हैं। एक देश के रूप में, हमने द कश्मीर फाइल्स के लिए एकजुट होकर खड़े हुए। ऐसे में अब समय है कि हम द बंगाल फाइल्स के लिए भी यही एकजुटता दिखाएँ।”

बता दें कि जैसे ही ट्रेलर खत्म होता है, आखिरी लाइन पूरे देश के मन में गूंजती है, “क्यों आज़ादी के 80 साल बाद भी हम उसी कम्युनल पॉलिटिक्स से लड़ रहे हैं? क्या हम वाकई आज़ाद हैं?” द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) की कहानी और निर्देशन विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री हैं. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.