भोजपुरी पॉवरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को हाल ही में एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise And Fall) में देखा गया था. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनको किचन में नूडल्स बनाते देखा जा सकता है.

वेजिटेबल जूस के साथ खाए नूडल्स

बता दें कि प्रोड्यूसर निशांत उज्जवल (Nishant Ujjwal) ने आज रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह (Pawan Singh) का कुकिंग करते एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘देहादी आहार पावर स्टार पवन भैया के साथ.’ पवन सिंह नूडल बनाते हुए कहते हैं, ‘मैं देसी आदमी हूं.’ मैगी के साथ पवन सिंह (Pawan Singh) ने वेजिटेबल जूस भी बनाया हैं. वीडियो में आगे निशांत और पवन सिंह दोनों नूडल्स का लुत्फ उठाते हैं.

Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …

निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में पवन सिंह

पॉवरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) बीते कई समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी ज्योति सिंह से उनका विवाद जग-जाहिर है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ज्योति ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए थे. वे भोजपुरी एक्टर के घर भी पहुंच गई थीं.