PPF vs SIP Investment : इन्वेस्टमेंट हर किसी के लिए जरूरी है। कुछ लोग अपनी सेविंग्स को सेफ़ रखना चाहते हैं तो कुछ ज्यादा कमाने के लिए रिस्क लेना चुनते हैं। लंबे समय के इन्वेस्टमेंट के लिए दो ऑप्शन पर अक्सर बात होती है। PPF और म्यूचुअल फंड SIP, लेकिन जब यह सवाल उठता है कि हर महीने 10 हजार इन्वेस्ट करने पर सबसे ज्यादा रिटर्न किसमें मिलेगा तो इसका जवाब जानना जरूरी है। आइए दोनों ऑप्शन को आसान शब्दों में समझते हैं…

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

PPF देश की सबसे भरोसेमंद और सेफ़ इन्वेस्टमेंट स्कीम में से एक है। आप इसमें सालाना ₹1.5 लाख तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसका लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है। अभी PPF पर 7.1% इंटरेस्ट मिल रहा है।

अगर आप PPF में हर महीने 10,000 रुपए या हर साल 1,20,000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं और इसे 15 साल तक जारी रखते हैं तो आपको 18 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।

15 साल बाद 32 लाख 54 हजार रुपए मिलेगा। इसमें 14 लाख 54 हजार रुपए का फायदा होगा। इसका मतलब है कि यह सेफ और स्टेबल है लेकिन रिटर्न लिमिटेड हैं।

म्यूचुअल फंड SIP

SIP को लंबे समय के इन्वेस्टमेंट (Mutual Fund SIP) के लिए एक मजबूत ऑप्शन माना जाता है। आप हर महीने जितना चाहें उतना इन्वेस्ट कर सकते हैं। आपको लंबे समय में compounding का फायदा मिलता है। सालाना एवरेज 12 प्रतिशत रिटर्न की उम्मीद है।

हर महीने 10 हजार की SIP की कहानी

अगर हर महीने 10 हजार की SIP में निवेश की बात करें तो 15 साल में कुल निवेश 18 लाख रुपए होगा। 12 प्रतिशत रिटर्न पर फंड वैल्यू देखें तो 47 लाख 59 हजार रुपए मिलेंगे। यानी फायदा 29 लाख 59 हजार का होगा जो PPF के मुकाबले लगभग दोगुना है।

अब जानिए किसमें ज्यादा फायदा ?

अगर आप रिस्क फ्री ऑप्शन चाहते हैं तो PPF बेहतर है। लेकिन अगर आपका लक्ष्य एक बड़ा कॉर्पस बनाना है और आप मार्केट के उतार चढ़ाव को संभाल सकते हैं तो SIP रिटर्न ज्यादा आकर्षक हैं। दोनों ऑप्शन अच्छे हैं। आपके लक्ष्य और रिस्क लेने की क्षमता तय करेगी कि आपके लिए कौन सा सबसे अच्छा है।