![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. शासन की विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर जनसंपर्क विभाग में कई अधिकारियों को पदोन्नत वेतनमान प्रदान किया गया है. इनमें विभाग के कई अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर वरिष्ठता क्रम में तय वेयतमान की अनुशंसा शासन ने की है.
शासन के आदेश पर संयुक्त संचालक के पद से अपर संचालक के पद के वेतनमान पर जमुना सांडिया जिला संपर्क कार्यालय रायपुर और उमेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ सूचना केंद्र, नई दिल्ली को पदोन्नत किया गया. वहीं सहायक जनसंपर्क अधिकारी के वेतनमान पर कार्यरत प्रेमलाल पटेल, मक्सिमा टोप्पो, अटल बिहारी काशी, मुन्नालाल चौधरी को सहायक संचालक पद के वेतनमान पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से पदोन्नत किया गया है. वहीं सहायक संचालक के वेतनमान पर पदस्थापित जयंत देवांगन, सुरेंद्र ठाकुर, मृगेंद्र सिंह सोरी व कमल कुमार बघेल को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उप संचालक के वेतनमान पर प्रोन्नत किया गया. इनके अलावा जनसंपर्क विभाग में उप संचालक के वेतनमान पर पदस्थ चम्मन सिंह ठाकुर, सुदेश तिवारी, धनंजय राठौर, संतोष मौर्य और डी.एस. कुशराम को संयुक्त संचालक के वेतनमान पर उनके कार्यभार ग्रहण की तारीख से प्रोन्नत किया गया है. इस आदेश के बाद जन संपर्क विभाग में बरसों से तैनात कई अधिकारियों को वरिष्ठता के आधार पर वेतन लाभ व पदोन्नति लाभ मिलेंगे.