बाहुबली सीरीज में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 45 साल की उम्र में वो अब भी कुंवारे हैं और इसी वजह से अक्सर उनकी लव लाइफ को लेकर अटकलें लगाई जाती हैं. वहीं अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास (Prabhas) जल्द ही शादी करने वाले हैं.

शादी की अफवाहें आईं सामने

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास (Prabhas) के परिवार ने कथित तौर पर हैदराबाद के एक व्यवसायी की बेटी से उनकी शादी तय की है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि उनके दिवंगत चाचा, अभिनेता-राजनेता कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी शादी की सभी तैयारियों को देख रही हैं.

प्रभास की टीम ने खबरों का खंडन किया

बता दें कि प्रभास (Prabhas) के सूत्रों ने इन खबरों को झूठा करार दिया है. प्रभास (Prabhas) की टीम ने शादी की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, “यह झूठी खबर है. कृपया अनदेखा करें.” मुंबई में उनके प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है.