बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग मूवी ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को रिलीज होगी. इससे पहले इस फिल्म के नायक आज तड़के प्रभास ने तिरुपति बालाजी मंदिर जाकर दर्शन किया. उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
फिल्म को लेकर पूरी टीम ने काफी मेहनत की है. इसके प्रमोशन में किसी भी तरह की कमी नहीं की गई है. यही कारण है की फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. इस बीच आदिपुरुष का प्री-रिलीज इवेंट मंगलवार शाम को तिरुपति में आयोजित हुआ. भव्य आयोजन से पहले प्रभास ने मंगलवार तड़के भगवान तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद मांगा. प्रभास भगवान के दर पर इस फिल्म की सफलता के लिए कामना करते नजर आए. मंदिर में प्रभास को देख कर लोगों की भीड़ लग गई थी, लेकिन उन्हें पूरी सुरक्षा में रखा गया था.
आदिपुरुष पांच भाषाओं में होगा रिलीज
लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है. इसमें सैफ अली खान ने लंकेश और देवदत्त नागे ने हनुमान जी का रोल निभाया है. ‘आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण का मॉर्डन एडेप्टेशन है. फिल्म में प्रभास राघव के रूप में हैं, जबकि कृति सेनन जानकी की भूमिका में हैं. ‘आदिपुरुष’ में ओम ने पहली बार प्रभास के साथ हाथ मिलाया है. उन्होंने कहा था कि भारतीय महाकाव्य रामायण के इस बड़े बजट के एडेप्टेश में प्रभास के अलावा कोई भी भूमिका नहीं निभा सकता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें